
आज राष्ट्रीय मंडल खेलों का शानदार समापन हो गया। इन खेलों का सफल एवं भव्य आयोजन हमारे देश तथा हमारे खिलाडियों की जीत है। हमने दुनिया को दिखा दिया है कि मात्र कुछ भ्रष्ट लोगों के कारण देश बदनाम नहीं हो सकता । हमारे परिश्रमी व महान खिलाडियों ने जो इतने सारे मेडल जीते हैं वो इन भ्रष्ट लोगों के मुहँ पर एक करारा तमाचा है । हमें गर्व है अपने देश पर, हमें गर्व है अपने खिलाडियों पर।
जय भारत !!!!
No comments:
Post a Comment