



जैसे जैसे कार आगे बढती गई लगा कहीं से आवाज आ रही थी ....आओ मुझे तुम्हारा इन्तजार था । प्राकृतिक दृश्य तथा वहां के लोगों का सादगी भरा जीवन मन मोह लेने वाला था।
इस ब्लॉग के माध्यम से मैं उन सभी भाई बहनों से अनुरोध करूंगा की आप रोजी रोटी की तलाश में कहीं भी हों अपनी जन्म भूमि से अलग न हों । मां हर बच्चे का इंतजार कर करती है ।